प्रमुख संवाददाता,
महाराष्ट्र में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के डॉ. नरेन्द्र दाभोलकर की 2013 में हुई हत्या के मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। इस मामले में सीबीआई ने हिंदू जनजागृति समिति के सदस्य वीरेंद्र सिंह तावड़े को शुक्रवार रात पनवेल से गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार तावड़े को शुक्रवार को पहले पूछ-ताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार दोपहर पुणे की एक विशेष अदालत में उसे पेश किया जाएगा। समिति का संबंध गोवा के उस कट्टर समूह सनातन संस्था से है, जो फरवरी 2015 में एक अन्य तर्कवादी गोविंद पंसारे की हत्या के कारण जांच के दायरे में आई थी।
पिछले हफ़्ते सीबीआई ने तावड़े और उसके साथी सारंग अकोलकर के घरों पर छापे मारे थे। सीबीआई जांच में सामने आया कि छापेमारी के बाद से ही दोनों गायब थे, लेकिन इसी दौरान दोनों के बीच ईमेल पर सूचना का आदान-प्रदान हुआ था।
सीबीआई के प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा कि सीबीआई ने डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले की जांच के संबंध में वीरेंद्र सिंह तावड़े को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है।
गौरतलब है कि दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या पर लोगों ने रोष व्यक्त किया था और जाने-माने कई लेखकों और अन्य हस्तियों ने कथित असहिष्णुता के विरोध में अपने पुरस्कार लौटा दिए थे। इस हत्या के मामले की जांच मुंबई उच्च न्यायालय ने मई 2014 में सीबीआई को सौंप दी थी। इस मामले में हुई यह पहली गिरफ्तारी है।