इंद्रकुमार विश्वकर्मा,
अलगाववादी संगठनों के मार्च के मद्देनजर शुक्रवार को श्रीनगर व कश्मीर घाटी के अधिकतर क्षेत्रों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया। जम्मू व कश्मीर प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर श्रीनगर और 8 जिलों में कर्फ्यू लगाया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलगाववादी संगठनों ने दिल्ली से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के विरोध में मार्च का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर बारामूला, पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, बांदीपोरा, गांदेरबल, कुपवाड़ा और श्रीनगर में प्रतिबंध जारी रहेगा। श्रीनगर सिटी और घाटी के सभी जिला मुख्यालयों में भी कर्फ्यू लगाया गया है।
घाटी के कई इलाकों में गुरुवार को भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की कई जगहों पर हुई झड़प में कम-से-कम 30 लोग घायल हुए।
इस बीच घाटी में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। घाटी में लगातार 56वें दिन शैक्षणिक संस्थान, मेन मार्केट और पब्लिक ट्रांसपॉर्ट बंद रहे।