New Delhi। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बगावत करने वाले Congress के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष Sanjay Nirupam ने कहा है कि मैं Congress नहीं छोडूंगा चाहे पार्टी कोई भी फैसला ले।
एक चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं किसी और पार्टी में नहीं जाना चाहता हूं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मुझे मुंबई अध्यक्ष पद से हटाया गया जिसका मुझे बहुत दुख हुआ है।
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में Congress के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष Sanjay Nirupam ने कहा कि पार्टी में अगर कुछ भी गलत होगा तो मैं बोलूंगा। उन्होंने कहा कि मैं बेखौफ और बेबाक हूं। उन्होंने कहा कि Congress इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है।
उधर, Congress के बागी नेता Sanjay Nirupam ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा है कि राहुल गांधी की मुंबई रैली में मेरी अनुपस्थिति को लेकर जो बातें की जा रही हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं। एक पारिवारिक कार्यक्रम की वजह से मैं पूरे दिन व्यस्त रहा था और इस बारे में मैंने राहुल गांधी को पहले ही बता दिया था। वह मेरे नेता हैं और वह हमेशा ही मेरे लिए एक जैसे रहेंगे।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में टिकट बंटवारे से नाराज Sanjay Nirupam ने Congress पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ सीटों को छोड़कर महाराष्ट्र में पार्टी की जमानत जब्त होगी। Congress नेता Sanjay Nirupam ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं पार्टी छोड़ना चाहूंगा, लेकिन अगर पार्टी के भीतर चीजें इस तरह जारी रहती हैं, तो मुझे नहीं लगता कि मैं पार्टी में लंबे समय तक रह सकता हूं। मैं चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लूंगा।