झांसी एनकाउंटर पर पहली बार बोले CM योगी- दो बार मुठभेड़ के बाद पुष्पेंद्र मारा गया !

लखनऊ। झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव पर पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुप्पी तोड़ी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि पुष्पेंद्र यादव की पुलिस से दो बार अलग-अलग मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह मारा गया। अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई होने से उन्हें बुरा लग रहा है।

एक निजी चैनल के पत्रकार से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले दरोगा को गोली मारी गई। फिर दूसरी टीम ने रोकने की कोशिश की तो मुठभेड़ हुई और अपराधी मारा गया। जानबूझकर लोगों को नहीं मारा जा रहा है। मुझे लगता है कि अखिलेश यादव की जो प्रकृति रही है, उन्होंने सत्ता में रहते हुए भी हर माफिया, गुंडा, अपराधी और प्रदेश देश की सुरक्षा के लिए जो भी लोग खतरा बने हुए थे उनके सगे बने हुए थे। आज जब उनके अंदर भय पैदा हुआ तो इनको बुरा लगना स्वाभाविक है।

झांसी की घटना पूरी तरह से एनकाउंटर

मुख्यमंत्री ने कहा, झांसी की घटना पूरी तरह एनकाउंटर की घटना है। गाड़ी के लिए किया गया एनकाउंटर नहीं था। लेकिन पुलिस को जब मैसेज किया की इंस्पेक्टर को गोली मारकर गाड़ी को लूटा गया है तो 40 किलोमीटर दूर पुलिस की दूसरी टीम से उसका सामना हुआ। जिसके साथ हुए मुठभेड़ में अपराधी मारा गया। इसमें जो भी होगा उसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुझे लगता है कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। न पुलिस को, न नेता को और न ही अपराधियों को। कानून का राज होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.