कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड रम्या उर्फ दिव्या स्पंदना एक नए विवाद में घिर गई हैं। पीएम मोदी की ‘TOP’ टिप्पणी को लेकर रम्या द्वारा ‘POT’ की टिप्पणी का विवाद अभी तक थमा नहीं है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रम्या ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फेक अकाउंट बनाने की बात कही है। इस वीडियो में वह कह रही हैं कि सोशल मीडिया पर एक से ज्यादा अकाउंट बनाना चाहिए, ऐसा करने में कुछ भी गलत नहीं है।
रम्या ने कहा कि आप सभी को तीन अकाउंट बनाने चाहिए। एक आपके नाम का होना चाहिए और बाकी अकाउंट्स अपने साथियों के नाम पर बनाइए। कर्नाटक बीजेपी के नेता बालाजी श्रीनीवास द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए, इस वीडियो में जब किसी ने उनसे फेक वीडियो के बारे में सवाल किया, तब उन्होंने कहा, “फेक अकाउंट्स रोबोट और मशीन की तरह होते हैं, वह इंसान नहीं होते हैं, लेकिन अगर किसी इंसान के पास तीन अकाउंट है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है।”
बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि बॉट्स का सहारा लेकर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ाने का प्रयास विफल हो गयी है। इसलिए पीएम मोदी के बारे में गलत जानकारी फैलाने के उद्देश्य से फेक अकाउंट बनाने की अपील की गयी है।