भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड स्टेडियम पर खेले जा रहे श्रंखला के तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने अपनी पारी में 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 303 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस पारी में भारत के कप्तान विराट कोहली ने शानदार सेंचुरी बनाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छीं नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कागिसो रबाडा ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेज भारतीय टीम को पहला झटका दिया। हालांकि इसके बाद पिच पर उतरे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन का फिर एक बार बेहतरीन साथ निभाते हुए टीम का स्कोर एक विकेट पर 100 के पार पहुँचा दिया। भारतीय टीम को दूसरा झटका शानदार खेल रहे शिखर धवन के रूप में 140 के स्कोर पर लगा, उन्होंने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और विराट कोहली एक छोर से तेज गति से रन बनाते रहे। उन्होंने इस पारी में अपने करियर की 34वीं सेंचुरी पूरी की।
कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 304 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारतीय कप्तान का यह तीन मैचों में दूसरा शतक है, जोकि यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका में किसी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया है। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर महज 43 मैचों में 12 शतक ठोक डाले, उन्होंने सौरव गांगुली के 142 मैचों में बनाये 11 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट ने 160 रनों की पारी खेली। लगातार टेस्ट के बाद भी दक्षिण अफ्रीका में रनों के लिए जूझ रहे बल्लेबाजों को देखते हुए यह टीम टोटल कहीं न कहीं बेहतर है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यहाँ दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने अक्सर विजय पाई है।