आने वाले अगले 5 दिन गर्मी बरपाएगी कहर, 48 डिग्री के पार निकलेगा पारा

48 डिग्री के पार निकलेगा पारा
48 डिग्री के पार निकलेगा पारा

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

अगले 5 दिन में लू उत्तर भारत में कहर भरपायेगा, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार से लू चलेगी, मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि कल से तेज हवाओं के साथ लू चलेगी। कुछ इलाकों में पारा 48 डिग्री के पार निकल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में इस वक्त तापमान 44 डिग्री के आसपास है। दिल्ली में आज 12 बजे सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है। यहां तापमान 44.3 डिग्री के पार निकल गया, यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन है।

अगले 5 दिनों में दिल्ली-एनसीआर के अलावा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाण में तापमान 44 डिग्री के ऊपर ही बना रहेगा, वहीं, राजस्थान के कुछ इलाकों में यह 47 डिग्री के पार निकल सकता है।

लू की शुरुआत मध्य प्रदेश, विदर्भ के इलाकों से होगी, कल जबलपुर और खजुराहो में लू चलने की संभावना है। वहीं विदर्भ के कुछ इलाकों में भी लू साथ तापमान 45 डिग्री के पार बना रहेगा।

एक तरफ दक्षिण भारत में मॉनसून की शुरुआत होगी, लेकिन उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी रहेगा। अगले 48 घंटे में तापमान में 1-2 डिग्री का उछाल देखने को मिल सकता है। राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे इलाकों में पारा 47 डिग्री के पार जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.