न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
हंदवाड़ा (उत्तर कश्मीर) में आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा और एक मेजर सहित पाँच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। हंदवाड़ा के चंजी मोहल्ले में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए।
कुपवाड़ा जिले में हुई इस मुठभेड़ के ऑपरेशन को २१ आरआर, सीआरपीएफ़ और एसओजी की संयुक्त टीम हैंडल कर रही थी। आतंकियों की सूचना मिलने के बाद सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। जानकारी मिली कि आतंकियों ने घर वालों को बंधक बना लिया है।
शनिवार शाम क़रीब साढ़े तीन कर्नल शर्मा के नेतृत्व में टीम ने घर में घुसकर बंधक बनाए गए लोगों को तो बचा लिया, लेकिन बाहर निकलते समय आतंकियों ने जवानों पर फ़ायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू किया लेकिन इसी बीच जवानों का उनकी टीम से सम्पर्क टूट गया। सम्पर्क स्थापित करने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं, तब कर्नल शर्मा के मोबाइल पर कॉल किया गया। लेकिन कर्नल का फ़ोन एक आतंकी ने उठाया और बोला ‘अस्सलाम वालेकुम’। ख़तरे को भांपते हुए इस आपरेशन में विशेष सुरक्षाबलों को शामिल किया गया।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर तक गोलीबारी होती रही। बारिश और अंधेरे की वजह से कुछ देर के लिए जवानों ने गोली बारी बंद किया, इसी बीच भागने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों ने जवानों ने मार गिराया। इस ऑपरेशन में सीओ २१-आरआर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, पुलिस सब इन्सपेक्टर शकील क़ाज़ी, एक लांस नायक और एक राइफ़ल मैन समेत मेन टीम के सभी पाँच सदस्य शहीद हो गए।