एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सूबे के हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट जिले के दौरे पर निकले थे, दो दिवसीय दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम को चित्रकूट पहुंचे।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के दौरे के दौरान पटेल चौक पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत झाड़ू लगायी, साथ ही प्रदेश की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का भी सन्देश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगायी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में प्रदेश की जनता के नाम सन्देश भी देते हुए कहा कि, सरकार स्वच्छता अभियान चला सकती है, लेकिन सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सबकी है।
योगी ने कहा कि वस्तु का उपयोग कर सड़क पर कूड़ा न फेंके, घर का कूड़ा नालियो मे न फेंके, स्वच्छ भारत सशक्त भारत अभियान का हिस्सा है। उन्होंने मंदाकिनी नदी को संतो के सहयोग से स्वच्छ रखने की अपील भी की।