एनपी न्यूज़ नेटवर्क । Navpravah.com
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनते ही बघेल ने शपथ लेने के दो घंटे में ही किसानों की कर्ज माफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं, कर्ज माफी का मौजूदा और बैंकों की सूची में शामिल डिफाल्टर किसानों को भी फायदा होगा।
कर्ज माफी की फाइल पर साइन करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हमने वादे के मुताबिक किसानों की कर्ज माफी और किसानों का धान 25 सौ रुपये प्रति क्वींटल के मूल्य पर खरीदने का फैसला लिया गया है, इसके अलावा झीरम कांड में एसआईटी गठन का फैसला लिया गया है।
पहली कैबिनेट में ये तीन फैसले लिए गए है, 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों के कर्ज माफ किया जाएगा, इसमें करीब 61 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे, किसानों द्वारा कॉपरेटी और सोसाइटियों से लिए कर्ज माफ किए जाएंगे, लेकिन प्राइवेट बैंक से लिए कर्ज के लिए कमिटी गठित की जाएगी।
बता दें कि, कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया और इसे अपने जन घोषणा पत्र में भी शामिल किया था।
20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद और चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, 30 अक्टूबर 2017 तक के सभी किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे।