सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
केंद्र सरकार ने शिक्षकों और कर्मचारियों को दिपावली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है, जिसके तहत देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों के 7.58 लाख शिक्षकों और कर्मचारियों को अब हर महीने 22 से 28 फीसदी तक बढ़ा हुआ वेतन देने का फैसला लिया है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि, कैबिनेट ने एक अहम फैसले में केंद्रीय व राज्य विश्वविद्यालय और यूजीसी से जिन कॉलेजों को सहायता मिलती है, इन सबके प्राध्यापकों को सातवें वेतन आयोग का फायदा देने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि, इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय और आईआईटी जैसे 213 संस्थान भी शामिल हैं, जिसकों केंद्र सरकार 100 फीसदी वित्त प्रदान करती है। इसके 58 हजार प्राध्यापकों को इसका लाभ मिलेगा और इसका वहन वेतन आयोग करेगा।
जावेड़कर ने आगे कहा, इस फैसले से 329 राज्य विश्वविद्यालय और 12,912 कॉलेज के 7 लाख प्रोफेसर, असिस्सेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर को इसका लाभ मिलेगा और संशोधित वेतन पैकेज का फायदा आईआईटी, आईआईएससी, आईआईएम, आईआईआईटी जैसे 119 संस्थानों के शिक्षकों को भी मिलेगा।
राज्यों द्वारा संचालित विश्वविद्यालों में इस फैसले को लागू करने के लिए राज्य सरकारों की सहमति जरूरी होगा। साथ ही केंद्र सरकार, राज्यों पर जो अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ेगा, उसका वहन भी करेगी।