शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
आलिया भट्ट और वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के यूए सर्टिफिकेट भले दे दिया हो, लेकिन एक अन्य शर्त लागू कर दी है। शर्त यह है कि ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ को ससुराल पहुँचने से पहले ‘शादी. कॉम’ से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा। जी हां! सिनेमाघरों में रिलीज़ से पहले सेंसर ने निर्माता के सामने यही अजीबोगरीब शर्त रखी है।
इस शर्ती का कारण यह है कि बद्रीनाथ की दुल्हनिया में शादी.कॉम का नाम लगातार प्रमोशन के दौरान सामने आता रहा है और अभी हाल ही में एक अन्य विवाद के तहत फिल्म ‘रंनिंग शादी डॉट कॉम ‘ का नाम बदल कर ‘रनिंग शादी’ करना पड़ा। इसीलिए सेंसर बोर्ड किसी विवाद में नहीं फंसना चाहता। यही कारण है कि निर्माता करण जौहर को साफ़ कहा है कि फिल्म को टाइटल बनाये रखने के लिए उन्हें मैट्रिमोनियल साइट ‘शादी.कॉम’ से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ लेना होगा।
आपको बता दें कि फिलन 10 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी बद्रीनाथ की दुल्हनिया , वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है।