आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया। रिजल्ट तय समय से एक घंटा पहले सुबह 11 बजे ही घोषित कर दिया गया।
दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने इस बार सीबीएसई में टॉप किया है। सुकृति ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे पायदान पर कुरुक्षेत्र की पलक गोयल हैं और तीसरे स्थान पर करनाल की सौम्या उपल। अत्यंत रोमांचक और प्रसन्न करनेवाली बात यह है कि तीनों टॉप पोजीशन पानेवाली लड़कियाँ ही हैं।
इस बार कुल 83 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है।हमेशा की तरह इस बार भी लड़कियाँ लड़को से आगे हैं। जहां इस बार 88.58 फीसदी लड़कियाँ पास हुई हैं वहीं 78.85 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया, ‘‘इस साल से सीबीएसई 12 वीं का डिजिटल अंकपत्र डिजिलॉकर में देगा। इसे www.digilocker.gov.in पर देखा जा सकता है। डिजिलॉकर एकाउन्ट का पता छात्रों को सीबीएसई के समक्ष दर्ज उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।’’
वक्तव्य के अनुसार, ‘‘नतीजे एंड्रायड मोबाइल ऐप ‘डिजिरिजल्ट्स’ के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे। पिछले वर्ष की तरह बोर्ड आईवीआरएस के जरिए भी नतीजे का प्रसार करेगा।’’ दूसरे चरण की टेलीकाउन्सलिंग नतीजे की घोषणा के साथ ही शुरू हो जाएगी और चार जून 2016 तक चलेगी।
गौरतलब है कि सीबीएसई परीक्षा एक मार्च को शुरू हुई थी और 22 अप्रैल को समाप्त हुई थी। इस साल कुल 10 लाख 67 हजार 900 उम्मीदवारों ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।