ब्यूरो,
पिछले कुछ वर्षों से अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा से ख़फ़ा चल रही शिवसेना विधानसभा चुनावों में मोदी को जीत का श्रेय देने पर अप्रसन्न नज़र आ रही है। लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करती आ रही शिवसेना ने अबकी बार पीएम मोदी को फिर आड़े हाथ लिया है। अपने मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना ने लिखा है कि ‘क्या ट्रंप-हिलेरी की जीत का श्रेय भी मोदी को देंगे?’
पांच राज्यों के चुनवी नतीजों के बाद सारा देश भाजपा और मोदी की बड़ी सफलता के राग अलाप रहा है, लेकिन शिवसेना भाजपा और मोदी,दोनों पर कटाक्ष के बाण चला रही है।
शिवसेना द्वारा सामना में कहा गया है कि इस चुनाव में स्थानीय नेतृत्व की जीत हुई है। उसे मोदी सरकार की दो साल की नीतियों की जीत से जोड़ना सरासर गलत है।
सामना में बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा गया है कि कल को अमेरिका में ट्रंप या क्लिंटन की जीत होगी तो क्या उसे भी मोदी सरकार की नीतियों की जीत कहेंगे ?