12 वीं ( सीबीएसई ) के नतीजे घोषित, ये है इस साल के टॉपर्स

कोमल झा | Navpravah.com
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने अपने सभी 10 क्षेत्रों के परिणामों की घोषणा एक साथ की है. इस साल कुल 82 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जबकि 2016 में 83 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. वहीं इस साल 10,091 बच्चों ने 95 से 100 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं, जबकि पिछली बार ये आंकड़ा 9,351 था.
भले ही इस साल सीबीएसई 12वीं परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का रिजल्ट इस साल एक प्रतिशत कम है. लेकिन फिर भी टॉपर्स की लिस्ट काफी लंबी है. हिंदुस्तान टाइम्स पर छपी खबर के मुताबिक, इस बार एमिटी इंटरनैशनल स्कूल, नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.60 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. दूसरे स्थान पर डीएवी स्कूल, चंडीगढ़ की भूमि सावंत रही हैं. भूमि को साइंस में 99.4 प्रतिशत नम्बर मिले हैं.
rf2nrricifgdj
वहीं देश में तीसरी पोजिशन हासिल करने वाले दो छात्र हैं. दोनों एक ही स्कूल भवन विद्या मंदिर, चंडीगढ़ के हैं. इस स्कूल के आदित्य जैन और मन्नत लूथरा ने कॉमर्स में 99.2 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं.
रिजल्‍ट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी छात्रों को बधाई संदेश देते हुए ये ट्वीट किया-
ypY1GPCQ_bigger
Congratulations to all my young friends who have successfully passed the CBSE Class XII exams & best wishes for future endeavours.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.