एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
CPT 2017 और सीए फाइनल के नतीजे कल (17 जनवरी) को आ गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने टॉप 50 सफल छात्रों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। CA फाइनल की परीक्षा में करनाल के मोहित गुप्ता ने टॉप किया है और दिल्ली के प्रशांत दूसरे टॉपर रहें, जबकि आदित्य मित्तल तीसरे टॉपर हैं।
CA फाइनल रिजल्ट के तीनों टॉपर्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। रैंक 1 करनाल के मोहित रामजस कॉलेज से हैं, तो रैंक 2 होल्डर प्रशांत हंसराज कॉलेज से हैं और रैंक 3 हासिल करने वाले आदित्य मित्तल एसआरसीसी से ग्रैजुएट हैं। मोहित ने 73.38% स्कोर के साथ इस एग्जाम की ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। प्रशांत ने 71.38% स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक 2 और आदित्य मित्तल ने 70.62% स्कोर के साथ तीसरी रैंक हासिल की है।
इन नतीजों को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से जारी किया जाता है। रिजल्ट कल 8 बजे घोषित किया गया था। कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) दिसंबर 2017 और चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की फाइनल परीक्षा नवंबर में हुई थी। CA की फाइनल परीक्षा में करीब 1,28,853 अभ्यर्थी बैठे थे। वहीं CPT परीक्षा में 63,035 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। CA परीक्षा 346 और CPT परीक्षा 327 केंद्रों पर हुई थी।
अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम तीन वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करना होगा।