एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मुंबई से अहमदाबाद या अहमदाबाद से मुंबई का सफर महज दो घंटे में तय होने का सपना जल्द साकार हो सकता है। नेशनल हाई स्पीड रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रेलवे जमीन के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला कर लिया है।
यह अधिग्रहण पुराने और नए साबरमती स्टेशनों के बीच होगा। बुलेट ट्रेन के लिए एलीवेटेड स्टेशन तैयार किया जाएगा। साथ ही यह पुराने और नए साबरमती रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित होगा। अधिकारियों का कहना है, कि बुलेट ट्रेन की यात्रा साबरमती स्टेशन से शुरू होगी इसके बाद दूसरा स्टेशन अहमदाबाद का कलुपुर होगा। एनएचएसआरसी अधिकारियों ने यह भी बताया कि मुंबई और साबरमती के बीच यात्रा में एक फास्ट ट्रेन से 2 घंटे 7 मिनट लगेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से 9 बजे के दौरान हर घंटे में तीन ट्रेन चलेंगी। मतलब हर 20 मिनट में एक ट्रेन को चलाया जाएगा। बुलेट ट्रेन में शुरुआत में यात्रियों की क्षमता 750 प्रति ट्रेन होगी जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 प्रति ट्रेन कर दिया जाएगा।
अहमदाबाद से मुंबई तक ट्रेनों के सफर में अभी 7 घंटे का समय लगता है। जबकि फ्लाइट से यह दूरी एक घंटे में तय होती है। वहीं, हर दिन दोनों शहरों के बीच करीब 20 ट्रेनें चलती हैं। दोनों शहरों के बीच 10 फ्लाइट्स भी हैं।