मऊ. लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती घोसी पहुंचे हैं। यहां गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के समर्थन में बुधवार दोपहर सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा हुई।
जनसभा को सबसे पहले गठबंधन की प्रत्याशी अतुल राय की पत्नी प्रियंका राय ने संबोधित कर जनता की अदालत से न्याय मांगा। इस दौरान प्रियंका ने कहा इस मुश्किल घड़ी में आपका जो आशीर्वाद मिल रहा है, उसके लिए हम हमारा परिवार आजीवन आभारी रहेगा। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मेरे पति को रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार पर वार किया। इस दौरान मायावती ने समाज के विभिन्न वर्गों को अच्छे दिन के वादों को लेकर भी सवाल उठाते हुए पूंजीपतियों को और ज्यादा धनवान बनाने की चौकीदारी करने का आरोप लगाया।
मायावती ने कहा कि अब पीएम अपनी जाति हर तीसरे दिन बदल देते हैं कभी गरीब कभी फकीर भी बताते हैं। सच्चार्इ है कि यह अति पिछडे नहीं है और यह अगडी जाति के हैं। राजनीतिक स्वार्थ में पीएम ने अपनी जाति बदली है। यह नकली नहीं फर्जी पिछडे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव असली हैं। भाजपा ने गठबंधन तोडने के लिए भ्रम भी पैदा किया है लेकिन सफलता नहीं मिली है। जिससे वह दुखी हैं।