एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्डा एक बार फिर से अपने बयान को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर अलग-अलग मामला पर निर्भय होकर अपनी बेबाक राय रखने वाली ऋचा चड्ढा ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल की दलाल नहीं हैं।
दरअसल ऋचा चड्डा ने एक इंटरव्यू दौरान कहा , “मुझे लगता है कि सरकार अनिवार्य रूप से एक सेवक की भूमिका में होती है और उसे इसकी याद दिलाने की जरूरत है। यह किसी का विरोधी होने के बारे में नहीं है, बल्कि यह विकास समर्थक, एकता समर्थक होने के बारे में और देश के अस्तित्व के लंबे समय के उद्देश्यों की तरफ देखने के बारे में है।”
उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि यदि कोई खास पार्टी सत्ता में है, तभी हम उसकी आलोचना करेंगे और अगली बार यदि कोई दूसरी पार्टी है, तो हम उनकी आलोचना नहीं करेंगे। मैं किसी भी राजनीतिक दल का एजेंट नहीं हूं। मुझे लगता है कि एक राजनीतिक दल, एक व्यक्ति, एक विचार प्रक्रिया, एक धर्म या संस्था को देश के साथ समझा नहीं जा सकता है।”
आपको बता दें कि ऋचा ने ट्विटर पर हिंदुत्व समर्थकों पर अपनी राय व्यक्त की थी, जिसके लिए उन्हें उनके साथ बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी भी मिली थी।