सौम्या केसरवानी,
बलूचिस्तान मामले को लेकर पीएम मोदी का समर्थन बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान का विरोध करते हुए बलूचिस्तानी समर्थकों ने मोदी के समर्थन में बलूचिस्तान से लेकर जर्मनी तक नारे लगाए। हालाँकि मोदी के समर्थन को लेकर चीन और पाकिस्तान पहले से ही तिलमिलाए हुए हैं।
बलूचिस्तान के रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और बलूचिस्तान में चीनी हस्तक्षेप का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के विरोध में नारे भी लगाए और पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए।
वरिष्ठ बलूच नेता ने बुग्ती ने कहा कि हम कभी भी पाकिस्तान में नहीं थे और न आज ही हैं। उन्होंने पाकिस्तान को धमकी देते हुए कहा कि अभी भी वक्त है कि वो निकल जाए। नहीं तो, बांग्लादेश से भी बुरा हाल होगा।
इधर, चीन को यह बात नापसंद है कि भारत पीओके और बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकार मसले को उठाये। गौरतलब है कि 15 अगस्त के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने बलूचिस्तान और पीओके का मुद्दा उठाया था।