अमित द्विवेदी,
हरियाणा। लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा की परेशानियां बढ़ती नज़र आ रही है। इस मामले में जस्टिस ढींगरा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जस्टिस ढींगरा ने बताया कि 182 पृष्ठ की रिपोर्ट दो हिस्सों में सौंपी गई है। एक में जांच की रिपोर्ट है और एक में सबूत हैं।
वाड्रा लैंड डील मामले में जस्टिस ढींगरा ने संकेत दिया है कि ज़मीन आवंटन में गड़बड़ी पाई गई है। जिसके बाद ऐसी आशंका है कि रोबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राजनीतिक खेमे में भी चर्चा हो रही है कि गांधी परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।
इस मामले में सीएम खट्टर ने कहा कि रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही इस पर फैसला लिया जा सकता है कि क्या करना है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। जानकारी के मुताबिक, जस्टिस ढींगरा ने अपनी रिपोर्ट में कई अधिकारियों की करतूतों को भी लिखा है। समझा जा रहा है कि रिपोर्ट के आधार पर कई वरिष्ठ अधिकारियों को बड़ा झटका लग सकता है।
खबरों की मानें तो कई अधिकारियों और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी आपराधिक मामलों के कई धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया जा सकता है।