ब्यूरो | नवप्रवाह डॉट कॉम
तमिलनाडु से नेयवेली पावर प्लांट के ब्वॉयलर स्टेज-2 में विस्फोट होने की ख़बर आई है। इस विस्फोट की वजह से चार की मृत्यु हो गई है, जबकि १३ के घायल होने की जानकारी मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों का इलाज एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल में चल रहा है।
हालाँकि इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गई है। आस पास के लोग इस दुर्घटना से आहत हैं।
अभी तक ब्लास्ट के वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है। यह विस्फोट कुड्डालोर में नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन के एक बॉयलर में हुआ। एनएलसी की अपनी दमकल टीमें हैं जो विस्फोट के बाद बचाव अभियान में जुट गई हैं। साथ ही कुड्डालोर जिला प्रशासन से बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है। बता दें कुड्डालोर, राजधानी चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर स्थित है।