- न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह डॉट कॉम
योगगुरु बाबा रामदेव ने आज पतंजलि के कोरोनिल दवाई को लेकर हुए विवाद के सम्बन्ध में पत्रकारों से बात किया। उन्होंने कहा कि कोरोनिल को लेकर देश में जिस तरह का विरोध हुआ, वह दुःखी करता है।
बाबा रामदेव ने कहा कि आयुर्वेद को लेकर देश में जिस तरह का विरोध देखने को मिला, उसे देखकर ऐसा लगा कि जैसे मैंने कोई अपराध कर दिया हो। देश में सैकड़ों एफ़आईआर ऐसे हुए, जैसे मैं किसी आतंकी गतिविधि में लिप्त हूँ। हमने कौन सा ग़लत काम किया जो इतना विरोध हो रहा है।
अभी तो हमने एक कोरोना के बारे में क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल का डाटा देश के सामने रखा, तो एक तूफान सा उठ गया। उन ड्रग माफिया, मल्टीनेशनल कंपनी माफिया, भारतीय और भारतीयता विरोधी ताकतों की जड़ें हिल गईं। बाबा ने कहा, हमने जो कहा उसका ग़लत अर्थ न निकाला जाए। ऐसा महसूस हो रहा है जैसे भारत में आयुर्वेद पर काम करना अपराध हो।