ब्यूरो,
मुंबई के डोम्बिवली में एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हुआ है। धमाके के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में 3 लोग मारे गए हैं। 150 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। दमकल की 8 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
राहत और बचाव कार्य को शुरू कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी एकदम ठोस रूप से नहीं कहा जा सकता कि आग लगने की असली वजह क्या थी। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार पहले फैक्ट्री में एक सिलेंडर में धमाका हुआ जिसके बाद अन्य सिलेंडर और बॉयलर भी फट गए। फिलहाल फैक्ट्री में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।
धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के रिहायशी इलाके में कई घरों की खिड़कियां टूट गई हैं। वहीं सड़क पर चल रही गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।