प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ने आज युवा उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन किया है। भाजपा के युवा उद्घोष कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के काशी विद्वापीठ में पहुंचने के पूर्व ही कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के विरोध में सड़क पर उतर आए।
जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 40 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में युवा उद्घोष कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी आ रहे हैं। युवा उद्घोष कार्यक्रम में 17000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे, इस कार्यक्रम का विरोध एनएसयूआई और कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता लगातार दो दिनों से कर रहे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी भगवाकरण की राजनीति करते हुए यूनिवर्सिटीज में घुसने की कोशिश कर रही है, जो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे और लगातार इसका विरोध करते रहेंगे। पुलिस बल प्रयोग से नाराज पूर्व विधायक अजय राय और सेवादल के जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र,युवा कांग्रेस के राघवेन्द्र चौबे के अगुवाई में कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए।
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि भाजपा शिक्षा के मंदिर में राजनैतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस दौरान वह परिसर में आयोजित कार्यक्रम को रद्द करने की मांग भी कर रहे थे। लगातार उग्र विरोध को देख पुलिस बल ने पूर्व विधायक सहित सभी कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई से जुड़े छात्रों को शांतिभंग की आशंका में हिरासत में लेकर वाहन में बैठाकर कैंट थाने में भेज दिया गया है।