शिखा पाण्डेय,
बिहार टॉपर घोटाले में अंततः इंटर आर्ट्स की ट़ॉपर रूबी राय की लिखी असली परीक्षा कॉपी बरामद कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार जब एसआईटी की टीम रूबी के घर तलाशी लेने पहुंची तो उसने उन्हें बुरा-भला कहते हुए अपने घर से निकल जाने को कहा। लेकिन बड़ी जद्दोजहद के बाद रूबी द्वारा लिखी कॉपी मिल सकी।
जानकारी के मुताबिक एसआईटी की टीम रूबी राय के वैशाली जिले के भगवानपुर में स्थित आवास पर तलाशी लेने गई थी। इस बात की जानकारी होते ही रूबी एसआईटी की टीम से उलझ गयी और तलाशी लेने गयी टीम को बुरा-भला कहा व अपने घर से बाहर निकल जाने को कहा। पुलिस और रूबी राय के बीच घंटों चली बहस के बाद आखिरकार स्थानीय थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्या को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा, तब जाकर रूबी ने अपनी पहले की लिखी हुई दो कॉपी लाकर पुलिस को दी।
गौरतलब हो कि रूबी राय ने इंटर आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था। एक निजी समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में रूबी राय के ज्ञान की पोल खुली। जांच के बाद बहुत बड़ा टॉपर घोटाला उजागर हुआ और रूबी राय की गिरफ्तारी भी हुई। आपको बता दें कि टॉपर घोटाले में सजा के बाद रूबी जमानत पर रिहा की गई हैं। जमानत पर रिहा होकर रूबी अपने घर पर रह रही हैं।
एसआईटी अभी भी इस मामले की जांच कर रही है। टॉपर घोटाले में बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष, सचिव और दर्जनों लोग एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं। सभी जेल की सजा भुगत रहे हैं।