बिहार में 13 लोगों की संदिग्ध मौत, घिरी नितीश सरकार

ब्यूरो,

बिहार के गोपालकंज में संदिग्ध हालात में 13 लोगों की मौत ने राज्य सरकार की कलई खोल दी है। घटना नगर थाना के हरखुआ स्थित खजूरवारी की है। जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त की शाम शराब पीने के चलते इनकी तबियत खराब हुई, जिसकी वजह से इन लोगों की जान चली गई।

गौरतलब है कि बिहार में शराब पर बैन लगा हुआ है। ऐसे में सरकार पर सवाल खड़ा हो रहा है कि पूरे देश में शराब बैन की बात करने वाले नितीश अपने राज्य में भी इसपर नियंत्रण रख पाने में क्यों असफल हो रहे हैं।

इस मामले में स्थानीय लोग बताते हैं कि लोगों की मौत ज़हरीली शराब पीने की वजह से हुई है। लेकिन स्थायी प्रशासन इस पूरे मामले को शराब से अलग करते हुए बीमारी से हुई मौत करार दे रहा है। इस मामले पर गोपालगंज के एसपी रविरंजन ने कहा कि जहरीली शराब से मौत नहीं हुई है। हालांकि, हम जांच में जुटे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिनकी मौत हुई है, उन सभी ने स्वतंत्रता दिवस की शाम शराब पी थी। जिसकी वजह से उनकी तबियत रात में बिगड़ गई। अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.