बिहार में शिक्षकों को मिलेगा एक समान वेतन: सर्वोच्च न्यायालय

शिक्षकों को मिलेगा समान वेतन

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com 

बिहार में पंचायत के जरिए चुने गए शिक्षकों को नियमित अध्यापकों के बराबर वेतन देने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था। हाईकोर्ट के इस आदेश पर सुप्रीम ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने एक समान वेतन देने के मामले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी बनाने का आदेश दिया है और कमेटी को यह जिम्मेदारी दी है कि वह देखे कि इन शिक्षकों को नियमितों के समान वेतन देने के लिए किस प्रकार के और टेस्ट लिए जा सकते हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 15 मार्च को होनी है। 

जस्टिस एके गोयल और यूयू ललित की पीठ ने कहा कि वेतन आज नहीं तो कल बराबर तो करना ही होगा। ये शिक्षक राज्य में कुल शिक्षकों का 60% हैं। कोर्ट ने कहा कि ये असमानता उचित नहीं है, उन्हे बराबरी पर लाना ही चाहिए। पंचायत के जरिए 2006 में और इससे पूर्व चुने गए 3.5 लाख शिक्षकों को एक समान वेतन देने के लिए सरकार को 10,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। इन शिक्षकों को सरकार अभी 6000 रुपये प्रति माह देती है, जबकि नियमित शिक्षकों को 50,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं।

वहीं पटना हाईकोर्ट का कहना है कि जब स्कूल एक है, योग्यता एक है, बच्चे एक है, काम भी एक है, तो वेतन में असमानता क्यों। राज्य सरकार ने इस आदेश को चुनौती दी है। कहा है कि इससे राज्य पर 28,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी पार्टी बना दिया है और एएसजी पीएस नरसिम्हा से कहा है कि वह सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहें। पटना हाईकोर्ट ने 31अक्टूबर 2017 को दिए आदेश में इन शिक्षकों को नियमितों के बराबर वेतन देने का आदेश दिया था।

जबकि राज्य की ओर से अधिवक्ता गोपाल सिंह, गोपाल सुब्रह्मण्ययम ने मुकुल रोहतगी से बहस की। उन्होंने कहा कि पंचायत शिक्षकों का काम एक जैसा नहीं है, वह पंचायत क्षेत्र में ही रहते हैं। जबकि नियमितों का राज्य भर में तबादला होता है। वहीं, उनका चयन भी उतना कठिन नहीं होता। उनके लिए एक पब्लिक नोटिस निकाला जाता है और मेरिट पर चयन कर लिया जाता है। 

पीठ ने कहा कि यह अब सामान्य हो गया है, पहले काम वेतन पर भर्ती कर लो और फिर उन्हें निकालने की बात करो। यह नहीं होगा, आप को इन्हें वेतन देना ही होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.