सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
अगर आपके पास पेट्रोल-चलित अपना वाहन है, तो सावधान हो जाइये। अब से आपको रविवार के दिन पेट्रोल नहीं मिल सकेगा। जी हाँ! तेल कंपनियों की लगातार हो रही अनदेखी से गुस्साएं कंसोर्टियम ऑफ इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) ने 10 मई के बाद से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है।
सीआईपीडी ने ऐलान किया है कि 10 मई के बाद से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगें, साथ ही 10 मई के बाद हर दिन केवल 8 घंटे ही पेट्रोल पंप खोलने का ऐलान किया है। सीआईपीडी के अनुसार इसके बाद भी अगर पेट्रोलियम कंपनियों ने सुध नहीं ली तो पेट्रोल पंप को रात में भी बंद रखा जाएगा।
दरअसल पिछले साल नवंबर में और इस साल मार्च में तेल कंपनियों के साथ हुई बैठक में सीआईपीडी की समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल पाया। इसके बाद कुरुक्षेत्र में हुई बैठक में सीआईपीडी ने हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया था। फैसले के लागू होने से देश के लगभग 53000 पेट्रोल पंप पर केवल एक ही समय पेट्रोल और डीजल मिलेगा। इस फैसले के लागू होने से सबसे ज्यादा समस्या आम लोगों को होगी। सीआईपीडी के इस ऐलान के बाद पेट्रोलियम कंपनियों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।