यूपी रेरा का बड़ा कदम, अब ऑनलाइन होगी Real Estate से जुड़े मामलों की सुनवाई !

लखनऊ। Real Estate से जुड़े मामलों के पक्षकारों को अब यूपी रेरा के ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यूपी रेरा ने एक बड़ा फैसला लिया है। लखनऊ और एनसीआर स्थित यूपी रेरा के दोनों कार्यालयों में E-Court स्थापित करने की योजना बनाई गई है। बताया जा रहा है Real Estate से जुड़े मामलों की अब ऑनलाइन सुनवाई होगी।

Real Estate से जुड़े मामलों में अब पक्षकारों को उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के लखनऊ मुख्यालय और एनसीआर क्षेत्रीय कार्यालय तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इन दोनों पीठों में E-Court स्थापित की जा रही हैं। दो मार्च से ऑनलाइन अदालतों में ही शिकायतों की सुनवाई होगी।

यूपी रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अपनी तरह की पहली बार यहां लागू की जा रही E-Court व्यवस्था से शिकायतकर्ताओं को काफी सुविधा हो जाएगी। E-Court सिस्टम अधिक पारदर्शी है। इसमें पक्षकारों को मात्र बहस की तारीख पर रेरा कार्यालय में आना होगा। सदस्य बलविन्दर कुमार के अनुसार E-Court होने पर फैसले में भी समय कम लगेगा। अधिवक्ताओं की भूमिका भी घट सकती है।

रेरा के मीडिया स्पोक पर्सन दीपांशु रॉय ने बताया कि ई-कोर्ट को लेकर तारीख तय हो गई है। 3 फरवरी से ई-कोर्ट के जरिए शिकायतें लेनी शुरू कर दी जाएंगी। उसके बाद 2 मार्च से ई-कोर्ट के जरिए सुनवाई होगी। इससे पारदर्शी व्यवस्था बनेगी। साथ ही ऑर्डर टाइप हो जाएगा और अपलोड कर दिया जाएगा। बायर इसे तुंरत देख सकेंगे।

इसके अलावा बायर्स को बड़ा फायदा ये होगा कि उन्हें शिकायत दर्ज कराने और शुरुआती तारीखों पर आने की जरूरत नहीं होगी। वह अपने मोबाइल या कंप्यूटर आदि पर शिकायत को लेकर अपडेट रह सकेगा। केवल अंतिम चरण में होने वाली बहस के दौरान ही आने की जरूरत होगी। अभी पहली सुनवाई में बिल्डर को नोटिस दिया जाता है। अगली सुनवाई में बिल्डर के जवाब का इंतजार किया जाता है। अगर जवाब नहीं आता है तो फिर से नोटिस देते हैं। बिल्डर की ओर से भी जवाब दाखिल करने के लिए समय ले लिया जाता है। अभी इस तरह तारीखों पर बायर को आना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.