भिवंडी में गिरी इमारत, कम से कम 2 लोगों की मौत, कई घायल

शिखा पाण्डेय,

मुंबई के करीब भिवंडी के हनुमान टेकड़ी इलाके में आज एक दो मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई। हादसे में अब तक 2 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग घायल  बताये जा रहे हैं। ठाणे और कल्याण से आपदा नियंत्रण दल सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गए। स्थानीय दमकल कर्मी भी वहां बचाव कार्यों में लगे हैं।

नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक दल भी बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह में शहर में इमारत ध्वस्त होने की यह दूसरी घटना है। ठाणे नगर निगम में क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि यह इमारत कल्याण रोड के हनुमान टेकड़ी इलाके में थी और सुबह करीब आठ बजे ध्वस्त हो गई।बचाव कर्मियों ने मलबे से 4 व्यक्तियों को बाहर निकाला।आशंका है कि सात या आठ व्यक्ति मलबे में फंसे हैं।

भिवंडी की तहसीलदार वैशाली लंबाते के अनुसार,” यह इमारत ‘खतरनाक इमारत’ श्रेणी में आती थी और बहुत पुरानी हो चुकी थी।” स्थानीय प्रशासन के मुताबिक इमारत में 2-3 परिवार रहते थे। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निकाय ने इमारत में रह रहे लोगों को इसे खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किए थे। ठाणे पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल भी मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को शहर में भारी बारिश के चलते भिवंडी में दो मंजिला एक रिहायशी इमारत ध्वस्त हो गई थी जिससे चार बच्चों और तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की जान चली गई थी और दस अन्य घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.