एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CDO की बैठक के बाद लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में पहुंचे, जहाँ उन्होंने ‘बेटी पढ़ाओ, रौशनी बढ़ाओ’ कार्यक्रम में शिरकत की थी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रही थीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का संबोधन करते हुए कहा कि यूपी में बच्चियों के लिए उन योजनाओं को लागू किया गया जो पहले लागू नही हो सकी थीं। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ केंद्र सरकार की बहुत अच्छी योजना है। इससे हर बच्चों को फायदा होगा, और सभी बच्चों को एक नयी दिशा भी प्रदान होगी।
योगी ने कहा कि हमारी सरकार बच्चों की शिक्षा पर काम कर रही है 1 करोड़ 53 लाख बच्चों को स्कूल ड्रेस दी जा चुकी है, सभी 75 जिलों में रेस्क्यू वैन भी चलाई जा रही है, ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने आगे कहा कि हर स्वयं सेवी समूह से महिलाओं को जोड़ा जा रहा है, जिससे कई परिवारों को लाभ मिलेगा, सभी जिलों में 61700 से अधिक स्वयं सेवी समूहों की कार्य योजना बना चुके हैं। हाई स्कूल और इंटर परीक्षा के परिणाम में बच्चियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।