टिहरी में तेज़ बारिश से तबाही, घर छोड़कर भागे लोग

नारायण सिंह

ब्यूरो (उत्तराखंड)

दोपहर बाद हुई तेज बारिश उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर आफत लेकर आई। टिहरी के घनसाली और पिथौरागढ़ के बंगापानी में बारिश ने भारी तबाही मचाई। कौठियाड़ा गांव में बारिश के दौरान पहाड़ी का मलबा घरों में घुस गया। साथ ही घनसाली-बूढ़ाकैदार मौटर मार्ग कई स्थानों पर बाधित हो गया।

टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के कौठियाड़ा गांव में पहाड़ी से गिरा मलबा घुस गया। इससे करीब दस घरों में भारी मलबा बारिश के पानी के साथ घुस गया। ग्रामीणों ने घरों से भागकर जान बचाई। वहीं, चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के सोनला के जंगलों में बादल फटने से कई घरों में पानी और मलबा घुस गया।

वहीं, टिहरी में बूढ़ाकेदार-घनसाली मौटर मार्ग चार स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया। इस सड़क पर सेंदुल गांव, ब्राइटलैंड स्कूल के निट, केमरा व सुलियारा गांव में सड़क बंद हो गई। सूचना पर प्रशासन की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है।

उधर पिथौरागढ़ जनपद में बंगापानी तहसील में बारिश से कई घरों में पानी घुस गया, जबकि कई मकानों में दरारें आ गई। इससे लोग सहमे हुए हैं। बंगापानी और छोरीबागढ़ में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। इससे कई घरों में बारिश का पानी घुस गया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.