बलिया: मोहर्रम जुलूस के दौरान पथराव व आगजनी, सिकंदरपुर में पसरा सन्नाटा

ballia-pesto-and-fire-during-the-muharram-procession-sikara

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकन्दरपुर कस्बे में रविवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान पथराव व आगजनी हुई। दो पक्षों में हुए बवाल के बाद इलाके का माहौल ख़राब हो गया और शांति व्यवस्था कायम करने में प्रशासन शुरू में नाकाम रहा।

सूबे के डीएम सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि सिकन्दरपुर कस्बे में मोहर्रम जुलूस के दौरान शरारती तत्वों ने पथराव व आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान 3 बाइक को आग के हवाले कर दिया गया और कुछ मकानों में भी तोड़फोड़ की गई।

सुरेन्द्र विक्रम ने आगे बताया कि इलाके में धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है,

स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है, प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

लोगों से शांति बहाल करने के लिए अपील की जा रही है और पुलिस को धारा 144 का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।

सिकन्दरपुर कस्बे में प्रशासन ने सोमवार को स्थिति सामान्य होने का दावा किया है, रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान आगजनी व पथराव की घटना के बाद कस्बे में अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गयी थी।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कस्बे में स्थिति तेजी से सामान्य की ओर बढ़ रही है, शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

अभी तक डेढ़ दर्जन से अधिक उपद्रवी पकड़े जा चुके हैं, पर्याप्त मात्रा में पुलिस व पीएसी बल भी लगाया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.