शिखा पाण्डेय,
जल्द ही आपको पश्चिम बंगाल राज्य का नया नाम सुनाने को मिल सकता है। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार राज्य को नया नाम देना चाहती है। ममता सरकार ने आज राज्य का नाम अंग्रेजी में ‘बंगाल’ और बंगाली में ‘बॉन्गो’ अथवा ‘बांग्ला’ करने का प्रस्ताव किया। यह प्रस्ताव यदि हकीकत में पास हो जाता है तो राज्य के नाम से ‘पश्चिम’ शब्द हट जाएगा।
तृणमूल नेता पार्थ चटर्जी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, “पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर अंग्रेजी में ‘बंगाल’ और बंगाली में ‘बांग्ला’ अथवा ‘बॉन्गो’ करने का प्रस्ताव है। राज्य की विरासत, संस्कृति एवं लोगों की भलाई के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के हितों के संरक्षण एवं उसे बढ़ाने के लिए हमने नाम बदलने का प्रस्ताव किया है। ”
चटर्जी ने बताया कि राज्य का नाम बदलने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा, “विधानसभा का सत्र 26 अगस्त से शुरू हो रहा है। राज्य का नाम बदलने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। हम 29 और 30 अगस्त को इस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और सभी से राज्य का नया नाम स्वीकार करने के लिए अनुरोध करेंगे।”