शिखा पाण्डेय,
महान क्रिकेटर व पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने जीत की बुंलदियों को छू रहे भारतीय युवा खिलाड़ियों की जम के प्रशंसा की। कपिल ने कहा कि युवा खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते संन्यास ले चुके दिग्गजों की कमी नहीं खलने दी है। कपिल ने कहा कि युवाओं ने उत्कृष्ठ खेल की बदौलत अपने और दिग्गजों के बीच की खाई को भर दिया है।
नोएडा स्थित जेपी अस्पताल के अत्याधुनिक ‘डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन’ का उद्घाटन करते हुए कपिल ने कहा, ” हाल के दिनों में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुम्बले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और कई अन्य दिग्गजों ने संन्यास लिया। ऐसे खिलाड़ी जब सन्यास लेते हैं तो एक खाई बन जाती है लेकिन मौजूदा टीम के युवा खिलाड़ियों ने बड़ी आसानी से अपने और दिग्गजों के बीच की खाई को पाट दिया। यह सब इस तरह हुआ कि हमें पता भी नहीं चला, वर्ना सचिन की कमी इतनी खलती कि बस पूछिए मत।”
कपिल के मुताबिक यह टीम युवा और इस लिहाज से सबको पर्याप्त मौका मिलना चाहिए।लोकेश राहुल की तारीफ करते हुए कापिल ने यह भी कहा कि इन दिनों राहुल बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने हर फॉरमेट में खुद को साबित किया है।
कपिल के अनुसार, “नए लड़के बेहद प्रतिभाशाली हैं।उन्हें मौके मिलने चाहिए। उदाहरणार्थ, विराट को एक या दो सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद हटा देंगे तो इससे क्रिकेट को ही नुकसान है। उसे मौका तो दीजिए, परिणाम अपने आप आने लगेंगे।”