सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दल एक-दूसरे पर मुखर हो गए है , दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। इसी क्रम में सपा कैबिनेट मंत्री आजम खान ने मुरादाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुस्लिमों को राजनीतिक फायदे के लिए आपस में लड़ाए जाने का मुद्दा उठाया।
आज़म खान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी के घर के पास अशोका होटल है, जहां ‘बीफ’ खुलेआम बिकता है। बीजेपी की सरकार आने के बाद बीफ का कारोबार दोगुना हुआ है। बीजेपी के लोग गाय के नाम पर भाइयों को लड़वा रहे हैं।
आज़म खान ने कहा, हम गाय को काटने वाले नहीं हैं, आज़ादी में हिन्दू, सिख और मुसलमानों का योगदान जलिया वाले बाग में जाकर देखो, उसमें 40 फीसदी मुसलमानों के नाम तख्ती पर दर्ज मिलेंगे।
आजम खान के कहा मोदी के पास झोले में सारा पैसा भरा है। वह मुरादाबाद आये थे, उन्होंने कहा था फ़क़ीर हूँ झोला लेकर चला जाऊंगा। इस पर आजम खान के कहा कि सारा माल तो झोले में ही है, एक चाय बनाने वाले ने 2 साल में 80 करोड़ के कपड़े बदले। बीजेपी ने अपने शासन में हर बार इंसान को इंसान से लड़ाने का काम किया है। पीएम ने भगोड़े विजय मालिया का कर्ज को माफ़ किया, साथ ही उसे देश से बाहर भागने में मदद की।