शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
अब आपको जम्मू और श्रीनगर के बीच सफर तय करने में 2 दिनों की बजाय मात्र चंद घंटों का समय लगेगा। जी हां! जम्मू के उधमपुर जिले में देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग बनकर तैयार हो गई है। उधमपुर में बनी इस 9 किमी लंबी ‘चिनैनी-नाशरी रोड टनल’ का उद्घाटन जल्द ही होने वाला है। इस सुरंग के ज़रिये जम्मू-श्रीनगर के बीच की 32 किमी की दूरी कम हो जाएगी।
इस सुरंग के बनने का सबसे अहम फायदा यह भी है कि पटनीटॉप में बर्फबारी के चलते कश्मीर का संपर्क देश से कट जाता था। सुरंग शुरू होने के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा। साथ ही 41 किमी का रास्ता घटकर 9 किमी रह जाएगा।
सुरंग की खासियत-
-सुरंग की ऊंचाई 5 मीटर और व्यास 13.62 मीटर है।
– मुख्य सुरंग के साथ ही एक अन्य 9 किमी लंबी सुरंग भी है। किसी तरह की इमरजेंसी से निपटने के लिए एसयूवी के जरिए इस सुरंग में जाकर लोगों को बाहर निकाला जा सकता है।
– एस्केप टनल और मुख्य सुरंग को बीच में जोड़ने के लिए हर 300 मीटर पर 29 क्रॉस पास बने हैं।
-यह सुरंग 2011 में बननी शुरू हुई थी और नवंबर 2016 को पूरी तरह बनकर तैयार हुई।
– जम्मू से श्रीनगर जाने वाली गाड़ियां पटनीटॉप होकर रामबन होते हुए श्रीनगर जाती थीं। सुरंग बनने से 41 किमी का यह रास्ता 9 किमी में तय हो जाएगा।
– पटनीटॉप की सीधी चढ़ाई और बाद में उतराई में कुल डेढ़ घंटे का समय और 30 किमी की बचत होगी। सुरंग से रोजाना 15 हजार गाड़ियां गुज़र सकेंगी।
– सुरंग के दोनों सिरों पर टोल प्लाजा स्थापित किए गए हैं।
– दोनों सिरों पर वेंटिलेशन इमारतें बनी होंगी। साथ ही ऑपरेटर सीसीटीवी से निगरानी और इमरजेंसी कॉल सुनेंगे।