अब्दुल फ़हद,
सीमा रेखा पार करने के जुर्म में पाकिस्तान की जेल में लंबे समय से बंद रहे सरबजीत की जेल में ही हुए हमले में हत्या हो गई, तो देश शोक में डूब गया। उनकी बहन दलबीर कौर लंबे समय से भारत सरकार के जरिए पाकिस्तान से भाई को छुड़ाने की लड़ाई लड़ रहीं थीं। मगर भाई की हत्या से बहन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
सरबजीत को शहीद की तरह पेश किया गया। हाल में रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म सरबजीत भी बनी। इस बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। भारत का विदेश मंत्रालय, सरबजीत को तस्कर मानता है। यह खुलासा एक RTI से हुआ है। RTI के जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरबजीत ने भारतीय वाणिज्य दूतावास से कहा था कि वह छोटा सा तस्कर था और आजीविका के लिए छोटी-मोटी तस्करी करता था।
एक बार ऐसी ही यात्रा के दौरान उसे 29-30 अगस्त 1990 की रात को कसूर सीमा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने पकड़ लिया था। RTI कार्यकर्ता हरमिलाप ग्रेवाल ने विदेश मंत्रालय में ये RTI लगाई थी।