एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
असम सरकार ने बहुप्रतिक्षित नागरिकता सूची नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स जारी की है, जिसमें 1 करोड़ 94 लाख लोगों के नाम हैं। इस लिस्ट के अनुसार, जिन लोगों का नाम इस सूची में हैं, उनकी नागरिकता पक्की हो गई है।
असम के 3 करोड़ 29 लाख लोगों ने अपने आप को भारत का वैध नागरिक घोषित करने लिए आवेदन दिया था। रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया शैलेष ने कहा कि जिनके नाम सूची में नहीं आए हैं, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है, और लोगों के नामों की जांच चल रही है।
NRC के स्टेट कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने कहा है कि जिनके नाम नहीं आए हैं, उन्हें चिंता की जरूरत नहीं है। यह बहुत ही जटिल प्रक्रिया है, समय लगेगा पर लोग धैर्य रखें। असम में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नागरिकता के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। इसका मकसद राज्य में अवैध तरीके से रह रहे 20 लाख अवैध अप्रवासियों को (जिनमें कि ज्यादातर ‘बांग्लादेशी’ हैं) बाहर करना है।
NRC का ड्राफ्ट बीजेपी समेत दूसरी पार्टियों के लिए बेहद संवेदनशील मुद्दा है, क्योंकि इसी के आधार पर तय होगा कि कौन असम में रहेगा और कौन बाहर जाएगा।