जितनी चर्चा होगी, उतना फायदा होगा – पीएम मोदी

पीएम मोदी
पीएम मोदी

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है, इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, मॉनसून सत्र के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और देश हित के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा, देश के कई अहम मसलों पर चर्चा होना जरूरी है, उन पर जितनी चर्चा होगी उतना ही देश को भी लाभ होगा, आशा करता हूं कि सभी दल सदन के समय का सर्वाधिक उपयोग देश के महत्‍वपूर्ण कामों को आगे बढ़ाने में करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस समेत कई विपभी दल इस सत्र में बीजेपी की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं, मॉनसून सत्र में सरकार के पास कई ऐसे बिल हैं, जिसे वह पास कराने की कोशिश करेगी।

17 जुलाई को मॉब लिन्टिंग मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा केंद्र सरकार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि वह इस पर कानून बनाए, कयास लगाए जा रहे हैं कि मॉनसून के इसी सत्र में केंद्र इस पर कानून को पास बनाकर पास कराने की कोशिश करेगी।

लोकपाल और लोकायुक्त बिल 2014, भ्रष्टाचार निरोधक बिल 2013, व्हिसलब्लोअर प्रोटेक्शन बिल 2015, नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2017, मोटर व्हीकल बिल 2017, कंज्यूमर प्रोटेक्शन बिल 2018, सेरोगेसी बिल 2016, कॉन्ट्रैक्ट लेबर बिल, कोड ऑफ वेजस बिल और इस तरह के 58 ऐसे विधेयक हैं जो संसद के दोनों सत्र में लंबित हैं।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह संसद के मॉनसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.