अनुज हनुमत,
नई दिल्ली। सूत्रों की मानें तो रिजर्व बैंक के नए गवर्नर, नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नाम पर मुहर लग चुकी है और जल्दी ही रिजर्व बैंक के नए गवर्नर अपना कार्यभार संभाल सकते हैं। पीएमओ सूत्रों के अनुसार, उनके नाम पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने भी मुहर लगा दी है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अफ्रीका से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नए गवर्नर की घोषणा कर सकते हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए गवर्नर के नाम की घोषणा प्रधानमंत्री अफ्रीका से वापस आ गए हैं, अब किसी भी वक़्त नए गवर्नर के सम्बन्ध में घोषणा हो सकती है। वर्तमान आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का तीन साल का कार्यकाल चार सितंबर को समाप्त हो रहा है। बता दें कि राजन ने पिछले महीने ही घोषणा की थी कि वह अपना वर्तमान कार्यकाल पूरा करने के बाद शैक्षणिक क्षेत्र में वापस लौट जाएंगे। उन्होंने दूसरा कार्यकाल स्वीकार नहीं करने की घोषणा की है, जिसके बाद सरकार ने नए आरबीआई गवर्नर की तलाश शुरू कर दी।
आरबीआई पद के लिए चार्चित नामों में रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण और राकेश मोहन शामिल भी शामिल हैं। गोकर्ण इस समय अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में कार्यकारी निदेशक हैं। अन्य नामों में एसबीआई की प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्य और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास की भी चर्चा है।
इसके अलावा वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आरबीआई के मौजूदा डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल का भी नाम सामने आ रहा है। नया आरबीआई गवर्नर कोई भी बने लेकिन उसके सामने भारतीय अर्थव्यवस्था को तेजी से दुरुस्त करके पटरी पर लाने की जिम्मेदारी होगी ।