सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, रेलमंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जायजा लेने के लिए एलफिंस्टन स्टेशन आज पहुंचे, बता दें कि मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर कुछ दिनों पहले हादसा हुआ था।
इस हादसें में कई लोगों की जान चली गई थी, अब इस पुल का निर्माण रक्षा मंत्रालय और सेना मिलकर करेगी, सेना और रेलवे मंत्रालय युद्ध स्तर पर एलफिंस्टन पुल का निर्माण करेंगे। बीते 29 सितंबर को एलफिंस्टन ब्रिज पर मची भगदड़ के कारण 23 लोगों की मौत हो गई थी, परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर हुआ था।
बरसात के कारण ओवर ब्रिज पर फिसलन थी, रेलिंग का हिस्सा टूटने से स्टेशन पर हादसा हुआ था, सरकार ने हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।
पैनल की रिपोर्ट में ये सामने आया था कि भारी बारिश आने के कारण लोग एक दम से सीढ़ियों पर आ गए, जिससे वहां पर भीड़ हो गई। जिसके कारण स्थिति बिगड़ती चली गई।