एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने इस आतंकी के शव को बरामद कर लिया है।
वहीं, सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इस आतंकी के कब्जे से एक AK-47राइफल सहित भारी तादाद में गोली-बारूद बरामद किया है, भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कमांडो मारे गए आतंकी के अन्य साथियों की तलाश में लगातार जंगल में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
सुरक्षाबल के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अंतर्गत आने वाले कचमा के जंगलों में आतंकी छिपे हुए है, यह जंगल कुपवाड़ा जिला पुलिस की जद में आता है।
जंगलों में आतंकियों की तलाश करते हुए सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम शुक्रवार तड़के तुंगा टॉप से पहचाने जाने वाले इलाके में पहुंच गई, इसी बीच, आतंकियों को सुरक्षाबलों को भनक लग गई कि सुरक्षाबलों ने उन्हें खोज निकाला है।
आतंकियों की तरफ से गोलीबारी बंद होने के बाद सुरक्षाबलों ने मौके की तलाशी शुरू की, तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने मौके से एक आतंकी का शव, एक AK-47 राइफल और भारी तादाद में गोलियां बरामद की हैं।