टेक डेस्क। iPhone मेकर Apple साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स के लिए 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 7 करोड़) रुपये कमाने का मौका लेकर आई है।
कंपनी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि अगर कोई हैकर्स iPhone को हैक करेगा या उसकी खामियों को पकड़ लेगा तो कंपनी उसे इनाम के तौर पर 7 करोड़ रुपये देगी।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबर आ रही है कि अमेरिकी सरकार जर्नलिस्ट और ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट समेत तमाम लोगों के फोन पर निगरानी रख रही है। या फिर यह कहें कि उनकी जासूसी की जा रही है। इससे पहले भी Apple ने रिसर्चर्स के लिए रिवॉर्ड की घोषणा की थी।
कंपनी का कहना था कि अगर कोई iPhone में खामियों को पकड़ेगा या फिर क्लाउड बैकअप में किसी तरह की तकनीकि कमजोरी को सामने लाएगा तो उन्हें इनाम मिलेगा।
लास वेगास में आजोयित ‘ब्लैक हैट सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस’ में Apple की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि अगर कोई iPhone या Mac सॉफ्टवेयर में किसी तरह के टेक्निकल फॉल्ट का उजागर करेगा तो उन्हें रिवॉर्ड दिया जाएगा।
ताजा घोषणा की बात करें तो, अगर कोई हैकर्स या रिसर्चर्स iPhone को हैक कर रीमोट एक्सेस कर लेता है तो उसे 7 करोड़ (1 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का इनाम मिलेगा।
बता दें, विश्व भर में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अलग-अलग देशों की सरकार के लिए हैकिंग का काम करते हैं। इजरायल के NSO ग्रुप को लेकर कहा जाता है कि वह अमेरिकी सरकार के लिए जासूसी का काम करता है।