सौम्या केसरवानी
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने आज कहा कि भारत मे काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों का उरी में सेना के शिविर पर हुये आतंकवादी हमले की निंदा न करना बहुत दुखद है।
अनुपम खेर ने कहा कि हम बहुत व्यावहारिक दुनिया में रहते हैं और भावनात्मक रूप से देश के सैनिकों के साथ जुड़े हुये हैं। मुझे लगता है कि सीमा पार के उन अभिनेताओं की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि उरी हमलों की निंदा करें, जिसमें हमारे देश के 18 जवान शहीद हो गये, लेकिन किसी भी पाकिस्तानी कलाकार से ऐसी प्रतिक्रिया नहीं मिली।
अनुपम खेर ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप अपने देश की निंदा करें, वे वहां रहते है और उनके लिये अपनों की निंदा करना आसान नहीं होगा लेकिन पाकिस्तानी कलाकार हमले की निंदा तो कर सकते हैं।
हम अपने देश में उनका स्वागत करते हैं, उन्हें मंच देते हैं, वे यहां से पैसे कमा रहे हैं, लोकप्रिय हो रहे हैं। इससे मुझे या किसी को भी कोई शिकायत नही। शिकायत यह है कि आतंकवादी हमले में हमारे 18 जवान शहीद हो जाते हैं लेकिन फिर भी वे शांत हैं। मुझे लगता है कि अगर वे यहां है तो यह जरूरी है कि भारत और भारत के लोगों के प्रति संवेदनशील रहें।
अनुपम खेर ने कहा कि जब पेशावर में आतंक