पाकिस्तानी कलाकरों को देश से भगाने वाले मामले में करण के साथ आए अनुराग कश्यप, कहा, ‘भगाने से आतंकवाद कैसे ख़त्म होगा’

एंटरटेनमेंट डेस्क,

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को वापस पाकिस्तान चले जाने की धमकी पर और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के पाकिस्तान लौट जाने पर बॉलीवुड जगत से मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग पाकिस्तानी कलाकारों का पुरजोर विरोध कर रहे हैं, तो कुछ यह तर्क दे रहे हैं कि कलाकारों को देश से भगाने से आतंकवाद कैसे ख़त्म होगा।

निर्देशक करण जौहर, जिनकी आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद मुख्य भूमिका में हैं, पहले ही अपना विरोध जाता चुके हैं। अब उनके समर्थन में फिल्मकार अनुराग कश्यप भी आगे आए हैं। अनुराग ने हैरानी जताई है कि पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाकर आतंकवाद से किस तरह से मुकाबले की बात हो रही है।

कश्यप ने करण का समर्थन करते हुए संवाददाताओं से कहा, ”करण जौहर ने बहुत अच्छी चीज कही है। अगर आप फवाद खान को वापस भेजना चाहते हैं, तो ठीक है, लेकिन इसके बाद आप और कौन सा कदम उठाएंगे? आप मुझे पांच ऐसे कदमों के बारे में बताएं जो इसके बाद उठाया जाएंगे?’’

कश्यप ने पूछा, ”क्या उन्हें वापस भेजकर समस्या सुलझ जाएगी? उन्हें वापस भेजने के बाद आपका अगला कदम क्या होगा? कम से कम मुझे बताएं कि अगले पांच कदम कौन से होंगे।”

1 COMMENT

  1. Karan aur Anurag ko Bolo ki wo Fauj me Bharti Ho jaye…. Tab Pata chalega Dusman ko Roti Khilana Kya hota Hai!! Ye Log Kabhi Nahi Sudhrenge!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.