एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके समाज के प्रति किये जाने वाले योगदान के लिए भी जाना जाता हैl शहीद सैनिकों की विधवाओं और किसानों के कल्याण के लिए दो करोड़ रुपये की सहायता राशि देने संबंधी खबरों की आज (गुरुवार) पुष्टि की। अदाकार ने ट्विटर पर सूत्र आधारित कुछ खबरों को साझा किया और ट्वीट कर कहा, हां ऐसा कर सकता हूं और मैं करूंगा।
खबरों के मुताबिक, बच्चन ने शहीदों के परिवारों और किसानों को कर्ज अदायगी के लिए एक-एक करोड़ रुपये देने का संकल्प लिया है। खबरों में कहा गया है कि अभिनेता ने सही संगठनों की पहचान के लिए एक टीम बनायी है जो सुनिश्चित करेगी कि रकम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचायी जाए।
वही बिग बी का मानना है कि यह किसान और जवान समाज के ऐसे घटक हैl जिन्हें भारत पर गर्व होना चाहिए ना की उनको अनदेखा करना चाहिएl इसके पहले भी अमिताभ बच्चन आंध्र प्रदेश और विदर्भ के किसानों को उनका कर्ज़ लौटाने में मदद कर चुके हैंl अमिताभ बच्चन अपने इस काम को बड़े ही गुप्त तरीके से करना चाहते हैं और इस बारे में आधिकारिक रूप से उनका कोई बयान नहीं आया है।
बता दें, बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। जिसके बाद आपको बता दें कि वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है।