शिखा पाण्डेय,
रविवार, 31 जुलाई को अमित शाह की आगरा में होने वाली ‘धम्म चेतन रैली’ रद्द कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक अब वहां अमित शाह नहीं जाएंगे जबकि दूसरे बीजेपी नेताओं के जाने की उम्मीद है। बीजेपी सूत्र बारिश को अमित शाह के न आ पाने की वजह बता रहे हैं। दूसरी और चर्चा यह भी है कि दलितों के संभावित विरोध प्रदर्शन की वजह से रैली रद्द की गई है। रैली रद्द करने का वास्तविक कारण पता नहीं चला है।
गौरतलब है कि यूपी में अमित शाह दलितों को संबोधित करने के लिए 31 जुलाई को आगरा पहुंचने वाले थे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया है इसलिए अब बड़ी रैली नहीं हो पाएगी। इसके स्थान पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के बंद सभागार में सभा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो धम्म चेतना रैली के विरोध में दलित संगठन और बीएसपी कार्यकर्ता बड़े प्रदर्शन की तैयारी में थे।
रैली के विषय में यह भी चर्चा थी कि इस दौरान कुछ बीएसपी के बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस रैली के जरिए बीजेपी दलित वोटों को अपनी ओर आकर्षित करने की फिराक में थी। इस क्रम में इसे झटका कहा जा सकता है।