अमित शाह ने किया 5 पुस्तकों का विमोचन

amit-shah-releases-5-books

सौम्या केसरवानी।Navpravah.com

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मौजूद थे। जहाँ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गए।

अमित शाह अमेठी के बाद सीतापुर जिले के लिए रवाना हो गए, जहाँ उन्होंने 51 जिला कार्यालयों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही अमित शाह, योगी और राज्यपाल राम नाईक ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। सीतापुर के बाद अमित शाह लखनऊ स्थित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने आरएसएस के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि आरएसएस के पांचों सरसंघचालक राष्ट्र शरीर के पंच प्राण हैं, दुनिया मे कोई दूसरा ऐसा संगठन नही जो आरएसएस जैसा हो। आरएसएस ने हम सबको एक दृष्टि दी है, 5 पूजनीय संघ चालकों के ऊपर लिखी किताब का विमोचन से संघ के बारे में जानकारी मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि संघ के भाव को समझना होगा। किताब के लोकार्पण से ये संभव होगा, संघ के सरसंघ चालक राष्ट्र के प्राण हैं, संघ एकलौता संगठन है जो राष्ट्रवाद की भावना आगे बढ़ा रहा है।

कार्यक्रम मे राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि खरीदकर पुस्तक पढ़ने की बात खास होती है, पीएम मोदी ने पुष्पगुच्छ की जगह फूल देने का आह्वान किया, उसे याद रखना चाहिए। संघ का 87 वर्षों का इतिहास इन किताबों के रूप में ताज़े तौर पर मिलेगा।

वहीं मौजूद अमित शाह ने कहा कि मेरे लिए बड़ा दिन है, जब सरसंघ चालकों के जीवन पर लिखी किताब का विमोचन कर रहा हूँ। 1925 से 2017 तक आरएसएस की यात्रा अनेक उतार चढ़ाव भरी रही, प्रतिबंधों और कठिनाइयों का सामना कर आरएसएस यहां तक पहुंचा है। 1925 से लेकर 2017 तक संघ ने जितनी कठिनाई झेली उतना कोई संगठन ने नही झेली है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.